राउरकेला : टीबी पीड़ित मामा को राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में कडी़ धूप में भर्ती कराने आया भगना खुद लू की चपेट में आ गया। उसे भी अस्पताल के लू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
लाठीकटा ब्लॉक के हाथीबंधा गांव निवासी माईकल मुंडा (28) परिजनों के साथ टीबी पीड़ित अपने मामा को आरजीएच में भर्ती कराने दोपहर को कड़ी धूप में आया। मामा को अस्पताल में भर्ती कराने के पश्चात वह शाम को वापस घर लौट गया। घर पहुंचते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। बेचैनी होने पर परिजन अगले दिन उसे लेकर आरजीएच पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने लू लगने की जानकारी देते हुए लू वार्ड में भर्ती कर लिया।