जम्मू कश्मीर के शोपियां में पूर्व सरकारी वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वकील का नाम इम्तियाज अहमद खान है.बताया जा रहा है कि इम्तियाज खान शाम की नमाज अदा करके अपने घर जा रहे थे तभी उनके घर के सामने दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. खबर के मुताबिक हमलावर बाइक पर सवार थे.गोली लगने के बाद इम्तियाज को जख्मी हालत में एडमिट कराया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.