राजस्थान में स्कूलों की हालत सुधारने के सरकार के साथ-साथ कुछ स्थानीय भामाशाह भी आगे आ रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण झुंझुनूं जिले के सिंघाना उपतहसील के अंतर्गत आने वाले डुमोलि खुर्द गांव में देखने को मिला. जहां पवन कुमार शर्मा ने एक स्कूल के कायाकल्प के लिए करीब बीस लाख रुपए खर्च कर दिए.जानकारी के मुताबिक, डुमोलि खुर्द गांव में शहीद बिडदाराम आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के बने नवनिर्मित मैन गेट का रविवार को देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा ने उद्घाटन किया. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सांसद संतोष अहलावत रहीं.मंत्री ने फीता काटकर पांच लाख रुपए की लागत से बने इस गेट का उद्घाटन किया और गेट निर्माता भामाशाह पवन कुमार को भी सम्मानित किया. अतिथियों ने शहीद बिडदाराम को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.मंत्री रिणवा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल के कायाकल्प के लिए दमनद्वीप प्रवासी पवन कुमार शर्मा ने अपनी जन्मभूमि को चुना, जिन्होंने एक साल में करीब बीस लाख रुपए खर्च कर दिए. पवन कुमार की तरह सभी को भामाशाह बनकर गांव के विकास में सहयोग करना चाहिए.