एंकर- शहीदों की नगरी शाहजहाँपुर में सदर बाजार थाने की पुलिस इंस्पेक्टर डी सी शर्मा की जितनी भी तारीफ की जाए कम है जब से इंस्पेक्टर सदर बाजार डी सी शर्मा ने चार्ज संभाला है तब से सदर बाजार क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त है। और शायद यही कारण है कि उच्च अधिकारियों में सदर बाजार इंस्पेक्टर डी सी शर्मा की छवि ईमानदार इंस्पेक्टर के रूप में है। ताज़ा मामला उस समय देखने को मिला जब फ़िल्म अभिनेता वकार खान को उस समय थाने में ले जाकर बन्द कर दिया जब वकार खान अपनी नाजायज मांगो को मनवाने के लिए प्रसाशन पर दबाब बना रहा था। वकार खान का कहना था कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले बैटरी रिक्शो को छोड़ा जाए। जब सिटी मजिस्ट्रेट ने पूंछा की कितने रिक्शे सीज किये गए है इस पर वकार खान ने कहा 200 रिक्शे सीज किये गए है जब सी ओ सिटी ने बताया कि करीब 30 रिक्शे सीज किये है लेकिन वकार खान अपनी बात पर अटल रहे तभी प्रसाशन और पुलिस में मामले को तूल पकड़ता देख इंस्पेक्टर सदर बाजार ने अपनी सूझ बूझ के चलते वकार खान को धरना स्थल से अपनी कस्टडी में ले लिया उंसके बाद धरने पर मौजूद लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में शांति पूर्वक वार्ता की और सिटी मजिस्ट्रेट ने बैटरी रिक्शा वालो को हर सम्भव मदद करने का आश्वाशन दीया।